• Home
  • News
  • Aastha: Ayodhya decorated on the first anniversary of Ram temple! There is an atmosphere of faith and joy everywhere, 110 VIP guests will be present.

आस्थाः राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर सजी अयोध्या! हर तरफ आस्था और उल्लास का माहौल, 110 वीआईपी मेहमान रहेंगे शामिल

  • Awaaz Desk
  • January 11, 2025
Aastha: Ayodhya decorated on the first anniversary of Ram temple! There is an atmosphere of faith and joy everywhere, 110 VIP guests will be present.

अयोध्या। अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ आस्था का उल्लास के साथ मनाई जा रही है। आज 11 जनवरी से शुरू हुआ यह महोत्सव 13 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी। 2025 में यह संयोग 11 जनवरी को बना है। ऐसे में हिंदू पंचांग के अनुसार राम मंदिर की पहली वर्षगांठ आज मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच रहे हैं और वह रामलला का अभिषेक करेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने इस मौके पर खास इंतजाम किए हैं। अंगद टीला स्थल पर एक बड़ा टेंट लगाया गया है, जिसमें 5000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। तीन दिन तक यह आयोजन चलेगा। मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन भी होगा। इसके अलावा राम कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उन लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है, जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी कारण से नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने कहा कि 110 VIP इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं और सभी को निमंत्रण भी भेजा गया है।


संबंधित आलेख: