• Home
  • News
  • Accident: A boat full of 34 passengers overturned in the river Ganga in Varanasi! Screaming on the spot, the condition of two passengers is very serious

हादसाः वाराणसी में गंगा नदी में पलटी 34 यात्रियों से भरी नाव! मौके पर मची चीख-पुकार, दो यात्रियों की हालत बेहद गंभीर

  • Awaaz24x7 Team
  • November 26, 2022
Accident: A boat full of 34 passengers overturned in the river Ganga in Varanasi! Screaming on the spot, the condition of two passengers is very serious

नई दिल्ली। यूपी के वाराणसी में आज शनिवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां गंगा नदी में 34 यात्रियों से भरी नाव पलटने से चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शीतला घाट के सामने गंगा नदी के बीचों बीच हुआ था। दरअसल शनिवार सुबह अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव अचानक डूब गई। गंगा में नाव डूबने से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम ने तुंरत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद नाव सवार 34 यात्रियों का पानी से निकाल लिया। घायलों को कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी नाव सवार यात्री दक्षिण भारत के बताए जा रहे हैं, जो इन दिनों वाराणसी की यात्रा पर है। उधर एक प्रत्यक्षदर्शी राजेश तिवारी के अनुसार नाव में 34 लोग सवार थे। अचानक नाव के अंदर पानी भरने लगा, इसके बाद नाविक नाव छोड़कर भाग निकला और नाव में मौजूद लोग नदी में डूबने लगे। लोगों के चीखने के बाद मौके पर मौजूद दूसरे नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया।


संबंधित आलेख: