• Home
  • News
  • Accident: Tourist suddenly overturned during rafting! Died, video surfaced

हादसाः राफ्टिंग के दौरान अचानक पलटा पर्यटक! हुई मौत, वीडियो आया सामने

  • Awaaz Desk
  • April 18, 2025
Accident: Tourist suddenly overturned during rafting! Died, video surfaced

ऋषिकेश। ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान  एक पर्यटक अचानक पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी सागर नेगी के रूप में हुई है। राफ्टिंग एक्सिडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं राफ्ट हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार देहरादून पटेल नगर निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था। जहां राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई थी। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, तभी अचानक से गंगा में पटल गई, जिससे राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे। गाइड ने एक-एक करके सभी पर्यटकों को राफ्ट पर चढ़ाया। इस दौरान देहरादून निवासी सागर नेगी बेहोश हो गया, जिसको किसी तरह गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया।
 


संबंधित आलेख: