• Home
  • News
  • Action on viral video: Crazy bike riders who beat pedestrians with belts arrested! Police treated them well, limping, they started apologizing with folded hands

वायरल वीडियो पर एक्शनः राह चलते लोगों को बेल्ट से पीटने वाले बाइक सवार सिरफिरे गिरफ्तार! पुलिस ने की अच्छी खातिरदारी, लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी

  • Awaaz Desk
  • June 05, 2025
Action on viral video: Crazy bike riders who beat pedestrians with belts arrested! Police treated them well, limping, they started apologizing with folded hands

मुजफ्फरनगर। हाथों में बेल्ट लेकर राह चलते लोगों पर हमला करने वाले बाइक सवार तीन सिरफिरों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बाइक सवार ये तीन सिरफिरे हाइवे पर हाथों में बेल्ट लेकर राह चलते लोगों पर हमला किया करते थे। कभी किसी मोटरसाइकिल सवार को बेल्ट से पीट देते थे तो कभी किसी राहगीर को। इनके आतंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी युवक बेल्ट से एक बाइक सवार व्यक्ति पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने बाइक को ट्रेस कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने पर आरोपी युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। 
दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित जानसठ रोड का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक बाइक पर सवार तीन युवक हाथों में बेल्ट लेकर राह चलते लोगों पर हमला करते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को किसी कार सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद नई मंडी पुलिस की हरकत में आई, जिसके बाद वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर को ट्रेस कर पंचेनडा रोड से इन तीनों आरोपितों अंतरिक्ष चौधरी, रमन कश्यप और नदीम को गिरफ्तार कर लिया। इनपर पुलिस ने धारा 170 बीएनएस में कार्रवाई की है। तीनों युवक पुलिस गिरफ़्त में लंगड़ाते हुए और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। पुलिस पूछताछ में इन तीनों अभियुक्तों ने बताया कि सिर्फ राह चलते लोगों को परेशान करने की नियत से ये लोग उन पर बेल्टों से हमला किया करते थे, लेकिन शायद इनको ये नहीं मालूम था कि उनकी इस हरकत से कोई बड़ी घटना भी सड़क पर हो सकती थी। फिलहाल पुलिस ने इनका ढंग से इलाज कर दिया है।


संबंधित आलेख: