शुभमन गिल की बहन को गालियां देने वालों पर होगी कार्रवाई, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया ये ट्वीट

नई दिल्ली: आईपीएल-2023 में रविवार को शानदार शतक जमा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ में जाने के उम्मीदों को खत्म करने वाले शुभमन गिल की बहन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बैंगलोर की हार के बाद गिल और उनकी बहन बैंगलोर के फैंस के निशाने पर हैं. गिल की बहन शाहनील ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी कूद गई हैं.
बैंगलोर को प्लेऑफ में जाने के लिए गुजरात के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत थी. इस टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन कोहली के शतक पर गिल का शतक भारी पड़ गया और गुजरात ने मैच अपने नाम कर बैंगलोर के प्लेऑफ में जाने के सपने को तोड़ दिया.
मिलनी चाहिए सख्त सजा
सोशल मीडिया पर ये मामला काफी गरमा गया है और अब इसमें स्वाती मालीवाल ने भी अपनी बात रखी है. स्वाती मालीवाल ने मांग की है कि गिल की बहन को ट्रोल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. स्वाती मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये बाद बेहद शर्मिंदा करने वाली बात है की जो टीम हार गई उसके फैंस गिल की बहन को ट्रोल कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा कि पहले विराट कोहली की बेटी को अपशब्द कहे गए थे और जिन्होंने ऐसा किया था उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग गिल की बहन को ट्रोल करने वाले और उनके खिलाफ अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि ये बर्दाश्त करने लायक बात नहीं है.