"जय जननी जय भारत" टीम की अपील: जंगलो पर करे रहम मां नंदा देवी का घर है नैनीताल! 12 पत्थर के आस पास से निकला 3 कट्टा कूड़ा
नैनीताल: "जय जननी जय भारत" की टीम द्वारा रविवार को नैनीताल के 12 पत्थर के आस पास से 3 कट्टा शराब की बोतल/प्लास्टिक की बोतल ओर अन्य कूड़ा निकाला गया। साथ ही लोगों से जंगलों में कूड़ा-करकट न फेंकने की अपील भी की गई। बता दे की ये संस्था नैनीताल बचाओ अभियान और बेटी पढ़ाओ देश बचाओ अभियान के तहत भी समय-समय पर जागरूकता का कार्य करती रहती है।
अभियान में शामिल सभासद मनोज साह जगाती ने कहा कि नैनीताल मां नंदा देवी का घर है। जिसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से जंगल में कूड़ा करकट न फेकने की अपील की है। साह ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से "जय जननी जय भारत" की टीम ने 2 पत्थर के आस पास से 3 कट्टा शराब की बोतल/प्लास्टिक की बोतल ओर अन्य कूड़ा निकाला। आज के अभियान में
आज के अभियान में परवेज़ आलम, त्रिदेव, टूसी साह(एवरेस्ट विजेता), लता आर्या और नंदा देवी साह(क्लास-1 की छात्रा अलसेन्ट) शामिल रही।