अयोध्याः अपार आईडी में लापरवाही का मामला! जिला विद्यालय निरीक्षक ने 80 विद्यालयों को जारी किया नोटिस, होगा बड़ा एक्शन

अयोध्या। विद्यार्थियों की विशिष्ट आइडी बनाने में लापरवाही बरतने वाले 80 स्ववित्त पोषित विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ विद्यालयों के खिलाफ मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिले में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध कुल 3,789 विद्यालय हैं। जिनमें 4,59,241 छात्र पढ़ते हैं। इनमें से अभी भी 2,39,338 छात्रों की अपार आईडी बनना बाकी है। सबसे खराब स्थिति हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की है। जहां कई विद्यालयों ने अभी तक इस प्रक्रिया की शुरुआत तक नहीं की है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि स्कूल जल्द ही अपने छात्रों की अपार आईडी नहीं बनवाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह आईडी छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड और प्रगति को ट्रैक करने के लिए आवश्यक है।