• Home
  • News
  • Ayodhya: Health ATM installed in Jalkal complex! Devotees will get better facilities, Mayor inaugurated

अयोध्याः जलकल परिसर में लगा हेल्थ एटीएम! श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा, महापौर ने किया उद्घाटन

  • Awaaz Desk
  • January 17, 2025
Ayodhya: Health ATM installed in Jalkal complex! Devotees will get better facilities, Mayor inaugurated

अयोध्या। जन सुविधाओं की दृष्टि से दिन पर दिन समृद्ध हो रही रामनगरी में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आपात स्थिति में इलाज के मद्देनजर 40 प्रकार की जांच हेल्थ एटीएम के माध्यम से मिलेगी। खास तौर से ईसीजी जांच होने से हृदय रोगियों को जीवन रक्षा में आसानी होगी। 
क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के निकट जलकल परिसर में स्थापित हेल्थ एटीएम का उद्घाटन महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भावना के अनुरूप अयोध्या नगर निगम न केवल विकास को तत्पर है, बल्कि जन सुविधाओं की दृष्टि से नगर को समृद्ध बनाने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई है। नगर में कुल 18 स्थान पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।


संबंधित आलेख: