• Home
  • News
  • Ayodhya: The city resounded with the chants of Mahabali! A flood of faith poured into the temples on the big Tuesday of Jeth

अयोध्या: महाबली के जयकारों से गूंजा शहर! जेठ के बड़े मंगलवार को मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

  • Awaaz Desk
  • May 27, 2025
Ayodhya: The city resounded with the chants of Mahabali! A flood of faith poured into the temples on the big Tuesday of Jeth

अयोध्या। आस्था और भक्ति की नगरी अयोध्या में जेठ माह के तीसरे मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन नवीन मंडी नेशनल हाईवे  पर किया गया। डॉक्टर शरद सिंह के संयोजन में आयोजित भंडारे की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच महाबली हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। दीप प्रज्वलन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनुराग अग्रवाल ने किया। दोपहर 12 बजे हनुमान जी को भोग अर्पण करने के बाद भंडारे की विधिवत शुरुआत की गई। डॉ. शरद कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। यहां भंडारा प्रत्येक वर्ष की भांति होता तो है ही श्रद्धालु भी इस भंडारे में साक्षी होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। यह कार्य करने से हम लोगों को भी काफी खुशी का अनुभव होता है, जिसमें जनता भी इस भंडारे में सहभागी होते हैं। इस कार्यक्रम में डॉक्टर शरद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक सिंह, रणवीर सिंह, भोले सिंह, प्रिया स्वामी, महेंद्र पवार, शशांक सिंह, संजय पांडे, आकाश सिंह, शुभम सिंह, सुधीर सिंह, हर्षित सिंह, हरि वर्मा के साथ सपन परिवार के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: