• Home
  • News
  • Ayodhya: Two-day meeting of Ram Temple Construction Committee begins! Chairman Nripendra Mishra gave big information

अयोध्याः राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू! चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दी बड़ी जानकारी

  • Awaaz Desk
  • January 20, 2025
Ayodhya: Two-day meeting of Ram Temple Construction Committee begins! Chairman Nripendra Mishra gave big information

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई। बैठक शुरू होने से पहले सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि महाकुंभ स्नान के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। हालांकि महाकुंभ स्नान करने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। 2 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन रामलला का दर्शन कर रहे हैं। लिहाजा श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। वहीं नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि महाकुंभ में स्नान और श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की वजह से कुछ कार्य रोके भी गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। 8 फरवरी के बाद से राम मंदिर निर्माण कार्य में दोबारा गति आने की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। वही राम दरबार मूर्ति की प्रगति पर श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि सिर्फ राम दरबार की मूर्ति ही नहीं बल्कि बाकी 7 मंदिरों की मूर्तियां, परकोटे में 6 मंदिरों की मूर्तियां, पीएफसी में तुलसी दास जी की मूर्ति इन सभी मूर्तियों का निरीक्षण जयपुर में किया गया है। हमारा अनुमान है कि राम दरबार की मूर्ति 31 जनवरी या 15 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगी।


संबंधित आलेख: