• Home
  • News
  • Bahraich: SSB caught two smugglers on India-Nepal border! Medical equipment worth more than Rs 17 lakh recovered, goods confiscated

बहराइचः एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े दो तस्कर! 17 लाख से अधिक कीमत के चिकित्सा उपकरण बरामद, जब्त किया सामान

  • Awaaz Desk
  • October 02, 2024
Bahraich: SSB caught two smugglers on India-Nepal border! Medical equipment worth more than Rs 17 lakh recovered, goods confiscated

बहराइच। सशस्त्र सीमा बल बहराइच की 42वीं बटालियन ने तलाशी अभियान चलाते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के पास से चिकित्सा उपकरणों की एक बड़ी खेप जब्त की गई। जानकारी के मुताबिक खुफिया इनपुट के आधार पर बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत की निगरानी और डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन दिलीप कुमार के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने एक टाटा इंट्रा वी30 पिकअप ट्रक को रोका, जिसमें 40 कार्टन मेडिकल उपकरण भरे हुए थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद सामान को जब्त कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद निषाद और अमरजीत बताया। पकड़े गए सामान की कीमत 17,28,860 रुपये बताई जा रही है। 


संबंधित आलेख: