बड़ा हादसाः हिमाचल में हाईवे पर भारी भूस्खलन! पहाड़ से एसयूवी पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, एक की मौत

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। आज सोमवार को यहां हाईवे पर भूस्खलन के चलते बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी की चोटी से गिर रहे पत्थरों ने एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उसमें सवार शख्स की मौत हो गई। वहीं चालक और एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 2.30 बजे चार लोग अखबार लेकर एक एसयूवी से शिमला जा रहे थे, उसी दौरान दत्यार और चौकी मोड़ के पास अचानक पहाड़ियों से कई पत्थर वाहन के सामने आ गिरे, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी और इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था, पुलिस ने कहा कि वाहन चालक राजमार्ग पर दूसरी लेन का उपयोग कर रहा था। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतक देव राज पंजाब का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि घायल कुलदीप सिंह (चालक), और वंदना सोंधी का ईएसआई अस्पताल, परवाणू में इलाज चल रहा है। एसपी सिंह ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।