• Home
  • News
  • Big accident in Mussoorie: Scooty collides with parapet! Girl falls into deep ditch, condition critical

मसूरी में बड़ा हादसाः पैराफिट से टकराई स्कूटी! गहरी खाई में गिरी युवती, हालत गंभीर

  • Awaaz Desk
  • July 05, 2025
Big accident in Mussoorie: Scooty collides with parapet! Girl falls into deep ditch, condition critical

मसूरी। मसूरी-दून मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी युवती खाई में जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया। 
जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार दो लोग नवीन पुत्र विक्रम सिंह, निवासी हटवाड़ी मोरी, उत्तरकाशी और प्रिया निवासी कोटगांव, संकरी, उत्तरकाशी, पुरोला से देहरादून की ओर आ रहे थे। दोपहर के समय जब उनकी स्कूटी गज्जी बैंड के पास पहुंची, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी पैराफिट से टकरा गई। टक्कर के बाद स्कूटी सड़क पर गिर पड़ी, लेकिन पीछे बैठी युवती संतुलन न संभाल पाने के कारण सीधा खाई में जा गिरी। खाई की गहराई काफ़ी होने के कारण युवती को गंभीर चोटें आईं हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने खाई में उतरकर युवती को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए उसे तत्काल मसूरी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। जरूरत पड़ने पर उसे दून अस्पताल रेफर किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार स्कूटी चालक नवीन को मामूली चोटें आई हैं और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी अनियंत्रित होने का कारण ओवरस्पीड था या सड़क की खराब स्थिति। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 


संबंधित आलेख: