• Home
  • News
  • Big action by Income Tax Department! Raids on 35 locations of pan masala and perfume traders in Kanpur-Kannauj, commotion created

आयकर विभाग का बड़ा एक्शन! कानपुर-कन्नौज में पान मसाला और इत्र कारोबारियों के 35 ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

  • Awaaz Desk
  • February 12, 2025
Big action by Income Tax Department! Raids on 35 locations of pan masala and perfume traders in Kanpur-Kannauj, commotion created

कानपुर। आयकर विभाग की टीमों ने आज बुधवार को कानपुर और कन्नौज में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने 35 जगहों पर पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज कारोबार से जुड़े व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार कानपुर में मशहूर S&K पान मसाला ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर रेड मारी गई, जबकि गणपति ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर भी जांच की गई। इसी तरह, कन्नौज में बड़े इत्र कारोबारियों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के परिसरों पर भी आयकर विभाग ने छापा डाला। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई को टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद अंजाम दिया गया। आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं और अंदरूनी बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर आयकर विभाग ने एक साथ इन सभी ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी जांच की गई है, जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल सकते हैं।


संबंधित आलेख: