• Home
  • News
  • Big Breaking: ED's big action! Congress MLA Surendra Panwar arrested, know in which case action was taken

Big Breaking: ईडी का बड़ा एक्शन! कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

  • Awaaz Desk
  • July 20, 2024
Big Breaking: ED's big action! Congress MLA Surendra Panwar arrested, know in which case action was taken

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शनिवार को हरियाणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार किया है। खबरों की मानें तो अवैध खनन के मामले में ये एक्शन लिया गया है। महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के परिसरों की तलाशी लेने के दो दिन बाद केंद्रीय एजेंसी ने पंवार की गिरफ्तारी की। पंवार सोनीपत से विधायक हैं और हरियाणा और राजस्थान में खनन का काम करते हैं। शनिवार सुबह उनके घर पहुंची ईडी की टीम ने उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। यमुनानगर, सोनीपत और कई अन्य जिलों में अवैध खनन से संबंधित हरियाणा पुलिस द्वारा पिछले दिनों दर्ज की गई कई प्राथमिकी (रिपोर्ट) की ईडी जांच कर रही है। जनवरी में ईडी ने सोनीपत के सेक्टर 15 में पंवार के आवास और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े कई ठिकानों की तलाशी ली थी। तलाशी के बाद ईडी ने 5 करोड़ रुपये नकद, विदेशी हथियार और 300 से अधिक कारतूस भी बरामद किए थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पंवार के आवास से कथित मनी लॉन्ड्रिंग के संकेत देने वाले कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पंवार ने 2019 में सोनीपत विधानसभा सीट पर बीजेपी की कविता जैन को हराया था। पंवार को कुल वोटों का 59.51 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि कविता जैन को 34.88 प्रतिशत वोट मिले थे।


संबंधित आलेख: