Big Breaking: कम नहीं हो रही आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें! पुलिस ने मां मनोरमा को किया गिरफ्तार, किसानों को धमकाने का है आरोप

नई दिल्ली। विवादों में आई ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खबरों की मानें तो पुलिस ने आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि वह रायगढ़ के पास महाड के एक होटल में ठहरी हुई थीं। पुलिस की तीन टीमें उनको लेकर पुणे आ रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में पुणे ग्रामीण पुलिस की एक टीम मुलशी में किसानों को कथित रूप से धमकाने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज अपराध के सिलसिले में उनके घर गई थी। पूजा खेडकर की मां मनोरमा के खिलाफ एक किसान पर बंदूक तानने का वीडियो सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। किसान पंढरीनाथ पासलकर (65) की शिकायत के आधार पर पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर, हवेली के अंबी गांव के अंबादास खेडकर और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पुणे ग्रामीण के पौड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने तब बताया था कि पूजा के माता-पिता घर पर नहीं मिले और जांच के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पूजा पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है।