• Home
  • News
  • Big Breaking: Investigating agencies got big success in Mahadev Betting App case! Satta app owner arrested from Dubai, will soon go to India

Big Breaking: महादेव बेटिंग एप मामले में जांच एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता! सट्टा एप का मालिक दुबई से गिरफ्तार, जल्द जाया जाएगा भारत

  • Awaaz Desk
  • October 11, 2024
Big Breaking: Investigating agencies got big success in Mahadev Betting App case! Satta app owner arrested from Dubai, will soon go to India

नई दिल्ली। महादेव बेटिंग एप मामले में भारत की जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। खबरों की मानें तो जांच एजेंसियों ने बेटिंग एप के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम महादेव एप के मालिक सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते के अंदर भारत लेकर आ सकती है। बताया जा रहा है कि इंटरपोल ने सीबीआई को सूचित किया है, जो नोडल एजेंसी है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बता दें कि महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का D कंपनी (दाऊद इब्राहिम) से भी कनेक्शन है। देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज है। ED में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 को भी सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लेने के बाद 'घर में नजरबंद' किया गया था। केंद्र सरकार ने 5 नवंबर 2023 को महादेव बेटिंग ऐप समेत अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। ED की सिफारिशों के बाद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आदेश जारी किए गए थे। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तब सुर्खियों में आया था, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक 'कैश कूरियर' के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बघेल ने आरोपों को खारिज किया था।


संबंधित आलेख: