• Home
  • News
  • Big Breaking: Mamta government got a big blow from the Supreme Court! CBI investigation will continue in Sandeshkhali case, asked- why save someone?

Big Breaking: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका! संदेशखाली केस में जारी रहेगी सीबीआई जांच, पूछा- क्यों किसी को बचा रहे?

  • Awaaz Desk
  • July 08, 2024
Big Breaking: Mamta government got a big blow from the Supreme Court! CBI investigation will continue in Sandeshkhali case, asked- why save someone?

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। सरकार ने अदालत से मांग की थी कि कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जाए जिसमें सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि राज्य सरकार किसी को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है? इसके बाद कोर्ट ने ममता सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने फैसले में संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण-जमीन हथियाने और राशन घोटाले से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई को करने के लिए कहा था। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई संदेशखली के दबंग शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपों की जांच जारी रखेगी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने ममता बनर्जी सरकार से यह भी जानना चाहा कि राज्य एक व्यक्ति को बचाने में क्यों दिलचस्पी रख रहा है? शाहजहां शेख को फरवरी में बंगाल पुलिस के साथ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद टीएमसी ने भी शेख को सस्पेंड कर दिया था।


संबंधित आलेख: