Big Breaking: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा! सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद

नई दिल्ली। मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां जीरीबाम में बदमाशों ने सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीम पर हमला किया। घात लगाकर किए गए हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है और करीब तीन जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 20वीं बटालियन सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस की एक टीम को निशाना बनाया। यह घात लगाकर किया गया हमला था। यह घटना उस समय हुई जब टीम शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित सर्च ऑपरेशन के लिए मोनबुंग गांव की तरफ जा रही थी। शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहार के रहने वाले अजय कुमार झा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए तीन जवानों में जिरीबाम पुलिस स्टेशन का एक सब-इंस्पेक्टर (SI) भी शामिल है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं आज जिरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध एक सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। कर्तव्य की राह पर उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं मृतक जवान के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही हमले के दौरान घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।