‘अनुपमा’ के सेट पर बड़ा अग्निकाण्ड! जलकर खाक हुआ स्टूडियो, धुएं का गुबार देख दहशत में आए लोग

नई दिल्ली। टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के सेट पर आज सुबह एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। यहां सेट पर अचानक से भीषण आग लग गई। चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात ये भी है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के फिल्मसिटी में स्थित 'अनुपमा' के सेट पर आज सुबह 7 बजे से शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही सुबह करीब 6 बजे वहां भीषण आग लग गई। सेट पर सिक्योरिटी और कुछ क्रू मेंबर के अलावा कोई आर्टिस्ट या स्टाफ मौजूद नहीं था। इसलिए भीषण आग लगने के बाजवूद भी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को कंट्रोल कर लिया है, लेकिन कूलिंग का काम जारी है। इस आग में पूरा स्टूडियो जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से सेट को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। आग लगने से 'अनुपमा' का सेट जलकर तहस-नहस हो गया है। लाखों का सामान आग की लपटों में बुरी तरह जलकर राख हो गया है। हालांकि, आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। सेट से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखे सकते हैं कि आग कितनी भयानक है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देखकर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है।