बड़ी खबरः आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम! सेना को मिलेंगी स्वदेशी ATAGS तोप, 48 किलोमीटर तक है रेंज

नई दिल्ली। भारतीय सेना को बहुत जल्द स्वदेशी तोप मिलेंगी। खबरों के मुताबिक देश की सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भारतीय सेना के लिए 307 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्सटम यानी ATAGS की खरीद को मंजूरी दे दी है। इन अत्याधुनिक गन्स की रेंज 48 किलोमीटर तक है। इसका सीधा मतलब ये कि युद्ध की स्थिति में चीन या पाकिस्तान सीमा पर इनके इस्तेमाल से सेना को दुश्मनों पर ‘मौत’ बरसाने मे मदद मिलेगी। सरकार द्वारा जारी प्रेस रिपोर्ट के अनुसार, देश की रक्षा के लिए सीसीएस ने लगभग 7000 करोड़ रुपये के स्वदेशी ATAGS की खरीद पर मुहर लगाई है। केंद्र सरकार की इस पहल को आत्मनिर्भर भारत के लिए भी एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। ATAGS तोपों की मारक क्षमता की बात करें तो 55 mm 52 कैलिबर वाली इस तोप से 15 सेकंड में 3 राउंड गोले दागे जा सकते है। यह तोप 3 मिनट में 15 राउंड गोले और लगातार 60 मिनट में 60 राउंड गोले दाग सकती है। इस तोप की एक खास बात यह भी है कि ये दुनिया की एकमात्र ऐसी तोप है, जो कि 48 किलोमीटर दूर तक दुश्मन और उसके ठिकानों को नेस्तानाबूद कर सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो ये दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज खतरनाक तोप है। इसके इस्तेमाल की बात करें तो इसे हर मौसम में इस्तेमाल में लाया जा सकता है, क्योंकि इसका डिजाइन प्रत्येक मौसम के मुताबिक यूजर फ्रैंडली है। इसे सेना के लिए पूरी तरह से फिट तब माना गया था, जब इसके परीक्षण पोखरण के रेगिस्तान से लेकर सिक्किम की पहाड़ियों में सफल हुए थे।