• Home
  • News
  • Big news: Angry with Elon Musk's decree, hundreds of employees resign from Twitter! Written on the headquarters – Musk dictator, videos of San Francisco headquarters went viral

बड़ी खबरः एलन मस्क के फरमान से नाराज सैकड़ों कर्मचारियों ने ट्विटर से दिया इस्तीफा! हेडक्वार्टर पर लिखा- मस्क तानाशाह, सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के वीडियो हुए वायरल

  • Awaaz24x7 Team
  • November 18, 2022
 Big news: Angry with Elon Musk's decree, hundreds of employees resign from Twitter! Written on the headquarters – Musk dictator, videos of San Francisco headquarters went viral

नई दिल्ली। गुरुवार को ट्विटर से सैकड़ों कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने इस्तीफा एनल मस्क के उस फरमान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि ज्यादा देर तक काम के लिए तैयार रहो या कंपनी छोड़ो। इन इस्तीफों के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के वीडियो वायरल होने लगे हैं। ऑफिस के इलेक्ट्रॉनिक बिल बोर्ड पर एलन मस्क को तानाशाह, परजीवी, पागल और अहंकारी लिखा गया। हांलाकि कितने इम्प्लॉइज ने इस्तीफा दिया है ये अब तक साफ नहीं है। कुछ कर्मचारियों ने अपने इस्तीफे देने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की। दरअसल, ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने बुधवार को एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए ईमेल भेजकर एक अल्टीमेटम दिया है। इसमें कर्मचारियों से कहा गया है कि कंपनी की शर्तों के अनुसार काम करना होगा। नहीं तो इस्तीफा सौंप दीजिए। जो लोग भी काम करना चाहते हैं वे हार्ड वर्क के लिए तैयार रहें। आप सभी को ट्विटर के नए वर्जन 2.0 के लिए देर तक काम करना होगा। ईमेल में कहा गया है कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने गुरुवार शाम 5 बजे तक ऐसा नहीं किया, उसे निकालने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। कंपनी छोड़ने वाली टीम का कहना है कि हम अपनी मर्जी से कंपनी छोड़ रहे हैं। हमारे छोड़कर जाने से कंपनी को रिकवर होने में काफी वक्त लगेगा। हमारे पास प्रोफेशनल स्किल्स के साथ कई सारे ऑपशन्स हैं। मस्क के पास हमे रोकने का कोई भी कारण नहीं है, इसलिए कई लोगों ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया। जिन तीन वर्कर्स ने कंपनी छोड़ने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की। उनमें सतनजीव बनर्जी भी हैं। उन्होंने लिखा- 12 साल बाद की नौकरी के बाद मैंने ट्विटर छोड़ दिया है। मेरे पास मेरे पुराने और नए ट्वीप साथी के लिए प्यार के अलावा कुछ भी नहीं है। हजारों चेहरे और हजारों यादें अभी मेरे दिमाग में घूम रहे हैं। आई लव यू ट्विटर। मैं हमेशा के लिए ब्लू रहूंगा।


संबंधित आलेख: