• Home
  • News
  • Big news: Ayushmann Khurrana's father P Khurrana passes away! Due to heart disease, treatment was going on at Fortis Hospital in Mohali.

बड़ी खबरः आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का निधन! दिल की बीमारी के चलते मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

  • Awaaz24x7 Team
  • May 19, 2023
Big news: Ayushmann Khurrana's father P Khurrana passes away! Due to heart disease, treatment was going on at Fortis Hospital in Mohali.

नई दिल्ली। फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह चंडीगढ़ में निधन हो गया। वह पिछले 2 दिनों से पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती थे। बताया जाता है कि हार्ट की बीमारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे। वो पिता पी खुराना ही थे जिन्होंने एक्टर के नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था। पिता जानते थे कि बेटे आयुष्मान का करियर इंडस्ट्री में खास और सफल होने वाला है। ऐसे में एक्टर ने पिता का आशीर्वाद लेकर अपने फिल्मी सफर को शुरू किया था। 

साल 2021 में ज्योतिषाचार्य पी खुराना ने अपनी लेगेसी शिल्पा धर को दी थी। इस दौरान उन्होंने आपण इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी लेगेसी पाने में कई लोगों से दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन कोई उनके मन को नहीं छू पाया। इसके बाद शिल्पा उन्हें मिलीं, जिन्होंने उन्हें इम्प्रेस किया। पी खुराना बोले थे कि शिल्पा ने अपने गुरु की सभी परीक्षाओं को निस्वार्थ भावना से पास किया है। इसीलिए उन्हें महसूस हुआ कि वो शिल्पा धर को अपनी लेगेसी दे सकते हैं। 

आयुष्मान खुराना अपने पिता के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करते थे। अपने करियर के शुरू होने का श्रेय भी वो पिता को ही देते हैं। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो चंडीगढ़ में रहना चाहते थे, लेकिन उनके पिता पी खुराना ने उन्हें मुंबई भगा दिया था। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे एक बार उनके पिता ने मुंबई जाकर किसी से कहा था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा। इस बारे में आयुष्मान को पता नहीं था। हालांकि बाद में पता लगने के बाद वो डरते थे कि अगर वो पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो क्या होगा।


संबंधित आलेख: