• Home
  • News
  • Big news: Bharat Jodo Yatra started amidst tight security in Jammu after the blast! LG convenes high level meeting, team arrives for investigation

बड़ी खबरः ब्लास्ट के बाद जम्मू में कड़ी सुरक्षा के बीच निकली भारत जोड़ो यात्रा! एलजी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई, जांच के लिए पहुंची टीम

  • Awaaz24x7 Team
  • January 22, 2023
Big news: Bharat Jodo Yatra started amidst tight security in Jammu after the blast! LG convenes high level meeting, team arrives for investigation

नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू में कठुआ जिले के हीरानगर से भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू हुई। इससे पहले शनिवार को ब्रेक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हीरानगर से सुबह 7 बजे यात्रा रवाना हुई। शनिवार को नरवाल में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। उधर एलजी मनोज सिन्हा ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
उधर जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा लेकर राहुल गांधी ने सुबह 8 बजे लोंदी चेक प्वाइंट पार किया। यात्रा सांबा जिले के तपयाल-गगवाल में प्रवेश कर चुकी है। सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू-पठानकोट हाईवे को सील किया गया है। यात्रा के दौरान सड़क से बाहर दोनों तरफ इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा एजेंसियां ​​जो कहती हैं हम उसका पालन करेंगे। आज यात्रा 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद चक नानक पहुंचेगी, यहां रात को विश्राम होगा। सोमवार को सांबा के विजयपुर से यात्रा फिर जम्मू के लिए रवाना होगी। अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।


संबंधित आलेख: