• Home
  • News
  • Big news: Big action by police in Chhattisgarh! Encounter of 14 Naxalites, area completely surrounded

बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ में पुलिस का बड़ा एक्शन! 14 नक्सलियों का एनकाउंटर, पूरी तरह घेरा इलाका

  • Awaaz Desk
  • January 21, 2025
Big news: Big action by police in Chhattisgarh! Encounter of 14 Naxalites, area completely surrounded

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां गरियाबांद में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 14 को मौत के घाट उतार दिया है। बड़ी बात यह है कि एक करोड़ इनामी नक्सली को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया है, लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी। अभी भी गरियाबंद में कई दूसरे नक्सलियों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस का एनकाउंटर जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले बीजापुर में भी एनकाउंटर हुआ था और तब 18 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तब तो पहले पुलिस ने सिर्फ 12 मौतों की पुष्टि की थी, लेकिन फिर नक्सलियों ने ही एक जारी बयान में 18 मौतों की बात कही। इस समय नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार एक्शन लिया जा रहा है। अब नक्सलियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में इतनी कड़ी कार्रवाई इसलिए हो रही है क्योंकि नक्सलियों द्वारा भी एक बड़ा हमला किया गया था। असल में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़े आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया है और इसमें 8 जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों को एक गाड़ी लेकर जा रही थी, जिसे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। हमले में 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए।


संबंधित आलेख: