बड़ी खबरः पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला! बढ़ाई जायेगी दादा की सुरक्षा, पढ़ें क्यों दी जा रही है जैड कैटेगरी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है। हांलाकि गांगुली की तरफ से सुरक्षा को लेकर कोई भी मांग नहीं की गई थी। खबरों की मानें तो सौरभ की सुरक्षा को वॉय कैटेगरी से बढ़ाकर जैड कैटेगरी की किया जा रहा है।सरकार के इस फैसले के बाद अब गांगुली कि सुरक्षा में 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। हालांकि इससे पहले तीन पुलिसकर्मी दादा की सुरक्षा में तैनात रहते थे। बता दें कि गांगुली इन दिनों आईपीएल 2023 में वयस्त हैं। वे दिल्ली टीम के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि टीम ते नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल सड़क दुर्घटना में घायल होने से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। ऋषभ पंत की गैर- मौजूदगी में दिल्ली की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है। इस बीच आज दिल्ली धर्मशाला में पंजाब की टीम संग अपना अंतिम मैच खेलने जा रही है।