• Home
  • News
  • Big news: Big lapse in Akhilesh Yadav's security! A man broke the security cordon and reached the stage, caught by security personnel

बड़ी खबरः अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक! सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंचा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

  • Awaaz Desk
  • July 03, 2025
 Big news: Big lapse in Akhilesh Yadav's security! A man broke the security cordon and reached the stage, caught by security personnel

आजमगढ़। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। आजमगढ़ में अखिलेश के कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की। दरअसल अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए गए थे, लेकिन अखिलेश यादव के यहां पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय अखिलेश वहां पर मौजूद नहीं थे। अखिलेश यादव की सिक्योरिटी की कड़ी मशक्कत के पांच मिनट बाद ही युवक को उस एरिया से बाहर लाया गया। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है किस तरह से युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर अखिलेश यादव के मंच के पास पहुंच जाता है, लेकिन इससे पहले की वह मंच पर पहुंच पाता, वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक सुरक्षाकर्मियों से मंच पर जाने की बहुत देर तक मान-मनौव्वल करता रहा। इस दौरान वह कभी सुरक्षाकर्मियों के सामने हाथ जोड़ता तो कभी जमीन पर बैठता तो कभी लेट जाता।


संबंधित आलेख: