• Home
  • News
  • Big news: CBI filed 10,000 page charge sheet in Delhi liquor scam case! No name of Manish Sisodia, you said all the allegations were fake

बड़ी खबरः दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दाखिल की 10 हजार पन्नों की चार्जशीट! मनीष सिसोदिया का नाम नहीं, आप ने कहा फर्जी थे सारे आरोप

  • Awaaz24x7 Team
  • November 25, 2022
Big news: CBI filed 10,000 page charge sheet in Delhi liquor scam case! No name of Manish Sisodia, you said all the allegations were fake

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई ने 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। 10 हजार पन्नों की चार्जशीट में एक खास बात यह है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम इसमें नहीं है। सीबीआई ने आज शुक्रवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दायर किया है। मामले में 30 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। इधर चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं आने पर आप ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट बताती है कि डिप्टी सीएम पर सारे आरोप फर्जी थे, भाजपा देश से माफी मांगे। CBI के एक अधिकारी के मुताबिक जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है उनमें दो गिरफ्तार बिजनेसमैन, एक न्यूज चैनल के चीफ, हैदराबाद के एक शराब कारोबारी, दिल्ली के एक शराब डिस्ट्रीब्यूटर और आबकारी विभाग के दो अधिकारी शामिल हैं। चार्जशीट में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू, गौतम मूथा, कुलदीप सिंह और नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि कुलदीप सिंह तत्कालीन उपायुक्त (आबकारी) थे और नरेंद्र सिंह तत्कालीन सहायक आयुक्त (आबकारी) थे। ED और CBI ने इन सभी पर आरोप लगाया था कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता की गई थी और लाइसेंस धारकों को फायदा पहुंचाया गया था।


संबंधित आलेख: