बड़ी खबरः शूटआउट में घायल हुई बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी! जाना हाल, अधिकारियों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में हुए शूटआउट मंे गोली लगने से घायल हुई डेढ़ साल की बच्ची से मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केजीएमयू अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बच्ची को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट परिसर में ही फायरिंग के दौरान एक बच्ची को गोली लगी थी। बच्ची का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा है। बच्ची के साथ ही उसकी मां भी घायल हुई थी। लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआइटी गठित की है। जो एक सप्ताह में इस पूरे हत्याकांड की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेगी। लखनऊ में न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ता के वेश में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पकड़ा गया आरोपित विजय यादव जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर सर्की गांव का निवासी है। जो दो माह से लखनऊ में रहकर पेयजल पाइप लाइन डालने का काम करता था।