• Home
  • News
  • Big news: Corona's outcry in China! Coffins falling short for funerals in villages, more than 67 crore cases in the world

बड़ी खबरः चीन में कोरोना का हाहाकार! गांवों में अंतिम संस्कार के लिए कम पड़ रहे ताबूत, दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले

  • Awaaz24x7 Team
  • January 27, 2023
Big news: Corona's outcry in China! Coffins falling short for funerals in villages, more than 67 crore cases in the world

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना का हाहाकार जारी है। चीन की बात करें तो यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। खबरों की मानें तो शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना तबाही मचा रहा है। खबरों के अनुसार चीन के गांवों में कोरोना से काफी लोगों की जान गई है। कुछ ही दिनों में इतने लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है कि उत्तरी शांक्सी प्रोविंस में लोगों को दफनाने के लिए ताबूतों की भी कमी हो गई है। हांग कांग यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग की 92% आबादी जनवरी के आखिर तक कोरोना से संक्रमित हो जाएगी। यहां की जनसंख्या 2 करोड़ 20 लाख है। बीजिंग समेत चीन के कई बड़े शहरों में कई बार कोरोना का पीक आ सकता है। यह लूनर न्यू ईयर के दौरान बड़ी संख्या में हो रही आवाजाही के कारण हो रहा है। उधर कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 41 लाख 39 हजार 160 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 52 हजार 854 मौतें हो चुकी हैं। उधर 


संबंधित आलेख: