• Home
  • News
  • Big news: Delhi AIIMS server down for the second day as well! Central cyber agencies reached the spot for investigation, the matter reached the Ministry of Home Affairs

बड़ी खबरः दिल्ली एम्स का सर्वर दूसरे दिन भी डाउन! जांच को मौके पर पहुंची केन्द्रीय साइबर एजेंसियां, गृह मंत्रालय तक पहुंचा मामला

  • Awaaz24x7 Team
  • November 24, 2022
Big news: Delhi AIIMS server down for the second day as well! Central cyber agencies reached the spot for investigation, the matter reached the Ministry of Home Affairs

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स का सर्वर बुधवार सुबह 7 बजे से डाउन है। सर्वर में गड़बड़ी के चलते अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन और सैंपल लेने की प्रक्रिया ठप हो गई है। उधर इस मामले की जांच के लिए केन्द्रीय साइबर एजेंसियां मौके पर पहुंची हैं। बता दें कि एजेंसियों ने साइबर अटैक की आशंका जताई है और सर्वर डाउन का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुका है और एजेंसियां ​​इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह रैंसमवेयर वायरस अटैक हो सकता है। इसकी वजह से हॉस्पिटल में इंटरनेट बंद है और सभी काम मैन्युअली किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुका है और एजेंसियां ​​इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के मुताबिक यह रैंसमवेयर वायरस अटैक हो सकता है। इसकी वजह से हॉस्पिटल में इंटरनेट बंद है और सभी काम मैन्युअली किए जा रहे हैं। AIIMS के सर्वर पर बेहद संवेदनशील जानकारी रहती है। यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का हेल्थ डेटा रहता है। मामले में साइबर क्राइम एजेंसियों को भी लगाया गया है।रैनसमवेयर एक तरह का मालवेयर होता है, जो आपके कंप्यूटर में घुसकर एक्सेस हासिल कर लेता है। वो आपकी सभी फाइल को एन्क्रिप्टेड कर देता है। डेटा और एक्सेस वापस देने के एवज में फिरौती की मांग करता है। आसान भाषा में इसे किडनैपिंग समझ सकते हैं। कोई लुटेरा आपके सिस्टम और डेटा को कैद कर लेता है और उसके बदले फिरौती मांगता है। फिरौती देने के बाद वो चाहे तो आपका डेटा वापस कर दे या उसे खत्म कर सकता है।


संबंधित आलेख: