• Home
  • News
  • Big news: False bomb news was sent by email to 400 schools! Delhi Police caught the child, links connecting him to Afzal Guru

बड़ी खबरः 400 स्कूलों को ईमेल भेजकर दी थी झूठी बम की खबर! दिल्ली पुलिस ने बच्चे को पकड़ा, अफजल गुरु से जुड़ रहे तार

  • Awaaz Desk
  • January 14, 2025
Big news: False bomb news was sent by email to 400 schools! Delhi Police caught the child, links connecting him to Afzal Guru

नई दिल्ली। 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बच्चे को पकड़ा है। पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक एनजीओ के संपर्क में था और ये वही एनजीओ है जो अफ़ज़ल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक साथ 250 स्कूल में जो मेल आया था, उसके पीछे भी यही बच्चा है। पुलिस का कहना है कि जांच में ये पता कर रहे हैं कि कहीं जानबूझ कर कानून व्यवस्था को खराब करने की नीयत से तो बच्चे से कोई मेल नहीं करवा रहा था। पुलिस इस जांच में जुट गई है कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एनजीओ का रोल है या नहीं है। पुलिस को बच्चे के पीछे किसी और के होने का शक इस वजह से है कि क्योंकि नाबालिग जिस तरह के टेक्निकल शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था, वो किसी शातिर के हो सकते हैं।


संबंधित आलेख: