बड़ी खबरः महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग! टेंट से लपटें उठती देख मचा हड़कंप, दमकल विभाग ने पाया काबू

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक आज मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। बता दें कि इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था।