• Home
  • News
  • Big news: Flights stopped at Nepal's Tribhuvan Airport! Problems in immigration server, international services disrupted for an hour

बड़ी खबरः नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर रोकी गईं उड़ाने! इमिग्रेशन सर्वर में आई दिक्कतें, घंटेभर से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं बाधित

  • Awaaz24x7 Team
  • January 28, 2023
 Big news: Flights stopped at Nepal's Tribhuvan Airport! Problems in immigration server, international services disrupted for an hour

नई दिल्ली। नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पोखरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद आज शनिवार को तमाम उड़ानों को रोक दिया गया है। बता दें कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत आ गई, जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि करीब एक घंटे से हम उड़ानों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी हुई है क्योंकि इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अंतरराष्ट्रीय सेवाएं कब तक बहाल होंगी।


संबंधित आलेख: