बड़ी खबरः 22 से 24 मई तक होगी जी-20 बैठक! श्रीनगर में तैनात किए गए NSG कमांडो, डल लेक पर रहेगी MARCOS की नजर

नई दिल्ली। आगामी 22 से 24 मई के बीच श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक से पहले सुरक्षा के चलते सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), मरीन कमांडो (MARCOS) की कई टीमों को श्रीनगर में तैनात किया गया है। खबरों की मानें तो बैठक से पहले शहर में आतंकी हमलों की आशंका और राजौरी हमले के बाद से सरकार ने यह तैनाती की है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के जवान आज शहर के लाल चौक इलाके में पहुंचे और सुरक्षा इंतेजाम की जानकारी लेते हुए दिखाई दिए। डल झील क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए डल झील में समुद्री कमांडो को कल से तैनात किया गया है। G-20 की बैठक का स्थान झील से घिरा हुआ है। इसीलिए इस इलाके को पूरी तरह से कमांडों अपनी निगरानी में रख रहे हैं। एक अधिकारी ने मरीन कमांडो (MARCOS) की काबिलियत पर बात करते हुए कहा कि वे अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं और आधुनिक उपकरणों से लैस हैं, MARCOS किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। श्रीनगर में एक बैठक में विजय कुमार एडीजीपी, कश्मीर ज़ोन ने शिखर सम्मेलन स्थलों के आसपास नदी और झीलों के महत्व पर जोर दिया था और जल निकायों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए MARCOS की आवश्यकता महसूस की गई थी।