• Home
  • News
  • Big news: Gangster Jeeva's wife got a shock! Supreme Court refuses to grant relief from arrest

बड़ी खबरः गैंगस्टर जीवा की पत्नी को लगा झटका! सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने से किया इनकार

  • Awaaz24x7 Team
  • June 09, 2023
Big news: Gangster Jeeva's wife got a shock! Supreme Court refuses to grant relief from arrest

लखनऊ। गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। बता दें कि पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जीवा की तेरहवीं तक पुलिस कार्रवाई से राहत देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है। बता दें कि जेल में बंद गैगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की 7 जून को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 8 जून को संजीव जीवा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। संजीव की पत्नी पायल ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पायल ने मांग की थी कि जब वह अंतिम संस्कार में शामिल हो तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई ना करे। साथ ही पायल ने ये भी मांग की थी कि जीवा की तेरहवीं तक उसे गिरफ्तारी से राहत दी जाए। हालांकि कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। कोर्ट ने इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई की, जबकि जीवा का अंतिम संस्कार गुरुवार यानी 8 जून को ही कर दिया गया। जीवा की पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई और उसके बेटे ने मुखाग्नि दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने पायल माहेश्वरी को यह सुनिश्चित किया था कि अंतिम संस्कार के दौरान उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि इसके बावजूद पायल अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई। 


संबंधित आलेख: