बड़ी खबरः तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका! 10 लोगों की मौत की खबर, इलाके में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। तेलंगाना के संगारेड्डी में आज सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं दो दर्जन के करीब घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से छह शव बरामद किए गए है। वहीं कुछ मजदूरों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री से बाहर निकले मजदूर बुरी तरह झुलसे हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पासमैलारम फेज 1 क्षेत्र में एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने मजदूरों से बात करने के बाद कहा कि विस्फोट में औद्योगिक शेड को पूरी तरह उड़ गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि कुछ मजदूर हवा में उछलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। जिस केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ है, वहां अलग-अलग तरह के रसायन तैयार करने का काम होता है। घटना के समय फैक्ट्री में लगभग 100 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हालांकि, अब तक घायलों और मृतकों का सही आंकड़ा नहीं सामने आया है। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही घायलों और मृतकों का सही आंकड़ा सामने आएगा।