• Home
  • News
  • Big news: Navjot Singh Sidhu will come out of jail tomorrow! Convicted in road rage case, has been behind bars for ten months

बड़ी खबरः कल जेल से बाहर आयेंगे नवजोत सिंह सिद्धू! रोडरेज केस में हुई थी सजा, दस महीने से हैं सलाखों के पीछे

  • Awaaz24x7 Team
  • March 31, 2023
Big news: Navjot Singh Sidhu will come out of jail tomorrow! Convicted in road rage case, has been behind bars for ten months

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा हो जायेंगे। यह जानकारी सिद्धू के ट्विटर हैंडल से दी गई है। बता दें कि सिद्धू को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई थी और वे पिछले 10 महीने से जेल में बंद हैं। दरअसल सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई।

इस मामले में सिद्धू को निचली अदालत ने बरी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने सिद्धू को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद सिद्धू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी गई थी। 15 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को इस मामले में 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन पीड़ित के परिजनों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी।

बता दें कि 27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट पहुंचे थे। ये जगह उनके घर से 1.5 किलोमीटर दूर थी। उस समय सिद्धू एक क्रिकेटर थे। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था। इसी मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक जा पहुंची। सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दियाण् उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में आया कि गुरनाम सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उसी दिन सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ था।


संबंधित आलेख: