• Home
  • News
  • Big news: PM Modi's visit to America! Met Tulsi Gabbard, important discussion took place on increasing intelligence cooperation on terrorism

बड़ी खबरः पीएम मोदी का अमेरिका दौरा! तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, आतंकवाद पर खुफिया सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई अहम बात

  • Awaaz Desk
  • February 13, 2025
 Big news: PM Modi's visit to America! Met Tulsi Gabbard, important discussion took place on increasing intelligence cooperation on terrorism

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस पर भारतीय- अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अपने अमेरिका दौरे की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर की। इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं की यह बातचीत आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जिनकी डोनाल्ड ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ‘व्हाइट हाउस’ में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा कि दोनों देश अपने लोगों के लाभ और हमारी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षाए प्रौद्योगिकी और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी व्यक्तिगत मित्रता के लिए जाने जाने वाले मोदी और ट्रंप के बीच बैठक किस तरह का व्यापक संकेत देती है। बातचीत में आव्रजन और शुल्क जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है।


संबंधित आलेख: