बड़ी खबरः छांगुर बाबा के दो और सहयोगियों तक पहुंची पुलिस! सबरोज और शहाबुद्दीन गिरफ्तार

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच यूपी एटीएस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने सबरोज और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी बलरामपुर से की गई है। बता दें कि हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि ईडी की टीम ने छांगुर बाबा और उसके करीबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 60 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाया है। इस दौरान कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी भी हुई। इस जांच की शुरुआत एटीएस लखनऊ की एफआईआर के आधार पर हुई थी, जिसमें गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आरोप लगाए गए थे। छांगुर बाबा को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई थी। छांगुर बाबा लव जिहाद बिग्रेड चला रहा था। छांगुर ने रशीद नाम के शख्स को लव जिहाद बिग्रेड का कमांडर बनाया था। रशीद छांगुर का गाजी था। छांगुर उसे गाजी कहकर ही बुलाता था। रशीद धर्मांतरण के लिए गाजी का काम कर रहा था।