• Home
  • News
  • Big news: Tension increased again on Pak-Afghanistan border! Firing from both sides, Pakistani army deployed tanks

बड़ी खबरः पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फिर बढ़ा तनाव! दोनों तरफ से हुई गोलीबारी, पाकिस्तानी सेना ने तैनात किए टैंक

  • Awaaz Desk
  • May 29, 2025
Big news: Tension increased again on Pak-Afghanistan border! Firing from both sides, Pakistani army deployed tanks

नई दिल्ली। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार पाक और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच गुरुवार को फिर से तनाव भड़क गया और दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के बरमाचा सीमा क्षेत्र में एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। ये इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के समानांतर स्थित है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार बॉर्डर पर नई चौकियां बनाने से विवाद खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि आज सुबह शुरू हुई गोलीबारी कुछ समय बाद थम गई थी, लेकिन दोपहर के बाद हालात फिर बिगड़ गए। खबरों के अनुसार दोपहर 4ः30 बजे के बाद झड़पें दोबारा शुरू हो गईं, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गई। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस झड़प की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान टैंक तैनात किए और अफगान सीमा पर बनीं चौकियों को भारी तोपखाने से निशाना बनाया गया। बता दें कि पाकिस्तान और अफगान तालिबान आज कट्टर दुश्मन हैं, दोनों एक-दूसरे के सैनिकों की मौत का जश्न मनाते हैं। 


संबंधित आलेख: