• Home
  • News
  • Big news: Violence during Ram Navami procession! Arson, police and intelligence system alert after Gujarat and Bengal stone pelting

बड़ी खबरः रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा! गुजरात और बंगाल में पथराव के बाद आगजनी, पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट

  • Awaaz24x7 Team
  • March 30, 2023
Big news: Violence during Ram Navami procession! Arson, police and intelligence system alert after Gujarat and Bengal stone pelting

नई दिल्ली। आज रामनवमी के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा के दौरान पथराव की खबरें सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में जहां दो बार पथराव हुआ, वहीं बंगाल के हावड़ा में जुलूस के दौरान तोड़फोड और आगजनी की गयी। इसके अलावा जुलूस के दौरान लखनऊ में भी कहासुनी होने की खबर सामने आई है। गुजरात की बात करें तो यहां वडोदरा के फतेपुरा इलाके में सुबह शोभायात्रा निकाली गई थी। इसपर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद शाम को इसी इलाके में दूसरी शोभायात्रा निकली। इसपर भी वहां पथराव हो गया। पथराव के दौरान की कुछ वीडियोज भी सामने आए। इसमें लोग जान बचाकर भागते भी दिख रहे हैं। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। पथराव के बाद सरकार हरकत में आई है। गुजरात के गृह मंत्री ने इस पथराव में शामिल लोगों पर सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। 
वहीं पश्चिम बंगाल में हावड़ा के शिबपुर में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था। इसे विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल निकाल रहा था। उसी वक्त वहां हिंसा हुई, हिंसा की वजह फिलहाल सामने नहीं आई। लेकिन बाद के कुछ वीडियोज जरूर सामने आए हैं। वहां कई वाहनों को आग के हवाले किया गया है, ये वीडियो में साफ दिख रहा है।


संबंधित आलेख: