• Home
  • News
  • Bihar: Big accident in Patna's Bapu Auditorium! A worker's head got broken due to breaking of the gate, Tejaswi Yadav escaped narrowly

बिहारः पटना के बापू सभागार में बड़ा हादसा! गेट टूटने से कार्यकर्ता का सिर फटा, बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव

  • Awaaz Desk
  • June 26, 2025
Bihar: Big accident in Patna's Bapu Auditorium! A worker's head got broken due to breaking of the gate, Tejaswi Yadav escaped narrowly

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित छात्र संसद कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम से बाहर निकलते समय बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस वक्त बाल-बाल बचे, जब सभागार का कांच का मुख्य गेट टूट गया। मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी और गेट पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। गेट टूटने की घटना में राजद का एक कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गया, जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। कार्यकर्ता को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि तेजस्वी जब बाहर निकल रहे हैं तो बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया था और तेजस्वी यादव जब बाहर निकल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। छात्र संसद में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए थे, लेकिन आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी नजर आई।


संबंधित आलेख: