• Home
  • News
  • Bihar: Bloody conflict erupts over land dispute! Firing and arrows fired, tension in village due to one death

बिहारः जमीनी विवाद में छिड़ा खूनी संघर्ष! फायरिंग के साथ ही चले तीर, एक की मौत से गांव में तनाव

  • Awaaz Desk
  • June 29, 2025
Bihar: Bloody conflict erupts over land dispute! Firing and arrows fired, tension in village due to one death

अररिया। बिहार के अररिया में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया। मामला अररिया जिले के भरगामा थानाक्षेत्र के अकरथापा वार्ड नंबर सात का है। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई और उसके बाद जहरीले तीर चले। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य लोग गोली और जहरीले तीर लगने से घायल हैं। रविवार को एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग के बाद जहरीले तीरों की बौछार की गई जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। घटना में एक युवक की मौत हो गई और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया GMCH लाया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हालात पर काबू पाने में जुटी है। मृतक की पहचान मो सलीका के बेटे मो गुलहयात के रूप में हुई है। इस हमले में जख्मी मो इकबाल ने बताया कि पूरा विवाद 5 एकड़ 44 डिसमिल जमीन का है जमीन स्वर्गीय महमूद आलम की है, जिसके दो बेटे और चार बेटियां है। जमीन को लेकर गांव के ही मो साबिर, मो मैनुद्दीन, मो जैनुद्दीन और मो आजम के साथ उनका पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दो बार मारपीट हो चुकी है।


संबंधित आलेख: