• Home
  • News
  • Bihar: Bullies' hooliganism in Patna! Attempt to crush policemen, video of driver's hooliganism surfaced

बिहारः पटना में बदमाशों की दबंगई! पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, चालक की गुंडई का वीडियो आया सामने

  • Awaaz Desk
  • June 27, 2025
Bihar: Bullies' hooliganism in Patna! Attempt to crush policemen, video of driver's hooliganism surfaced

पटना। बिहार के पटना में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है, यहां बदमाश खुलेआम गुण्डागर्दी कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इन बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। बदमाशों की गुण्डागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक काले रंग की थार कार, नियमित वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करती दिखी। बताया जा रहा है कि 24 जून की दोपहर गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चितकोहरा इलाके में यह घटना घटी। अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने थार की चेकिंग के लिए ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक नहीं रुका और उसने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को टक्कर मारती हुई गाड़ी वहां से निकल गई। हालांकि जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। जैसे ही एसयूवी वहां से भागी तो पुलिसकर्मियों ने मोबाइल से कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की तस्वीर लेने की कोशिश की लेकिन इसमें वो असफल रहे। इसके बाद आरोपी कार चालक गर्दनीबाग की ओर भाग गया। इसके तुरंत बाद पुलिस द्वारा अलर्ट जारी किया गया। अलर्ट मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से एक फ्लैश मैसेज जारी किया गया, जिसके बाद गर्दनीबाग, सचिवालय, जक्कनपुर और कोतवाली समेत कई पुलिस स्टेशनों ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया और वाहन को पकड़ने के लिए चेकप्वाइंट्स बनाएं। तमाम प्रयासों को बावजूद थार चालक पुलिस से बचकर भाग निकला। 


संबंधित आलेख: