बिहारः अपराधियों के हौंसले बुलंद! मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर युवक को मारी गोली, बगल में तेजस्वी यादव का भी है बंगला

पटना। बिहार में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। ताजा मामला गुरुवार का है जब पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने राहुल नाम के युवक पर गोली चलाई जिसका खोखा बरामद किया गया है। दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपये भी छीन लिए। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। चौंकाने वाली बात ये है कि यह हमला मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ। राजद नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों और जज का भी आवास भी इधर है। इस वारतात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाईध्चलवाई गई। एनडीए राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास और एयरपोर्ट है, वहां अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं।