• Home
  • News
  • Bihar: Demand to implement domicile policy! Hundreds of students came out to surround CM House, police stopped them

बिहारः डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग! सीएम हाउस का घेराव करने निकले सैकड़ों छात्र, पुलिस ने रोका

  • Awaaz Desk
  • July 02, 2025
Bihar: Demand to implement domicile policy! Hundreds of students came out to surround CM House, police stopped them

पटना। डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर बिहार में छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। यहां पटना में बुधवार को एक बार फिर से छात्र आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान छात्रों ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने और इसे बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में लागू करने की मांग की। आक्रोशित छात्र गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए जेपी गोलंबर पहुंचे। सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर उन्हें रोक लिया। पटना पुलिस की टीम ने डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी है। प्रदर्शन रोकने के लिए वाटन कैनन भी लगा दिए गए हैं। पटना पुलिस की टीम ने छात्रों को डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया। छात्र बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें। पुलिसकर्मी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।  इधर, छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि डोमिसाइल बिहार के छात्रों का हक है। बिहार से बाहर कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष, जबकि कुछ राज्यों मे अप्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है। इस वजह से बिहार के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में नौकरी पाने में नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है, जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है।


संबंधित आलेख: