• Home
  • News
  • Bihar: Lalu Prasad Yadav becomes RJD national president for the 13th time! Coronation will take place on July 5, preparations begin

बिहारः 13वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू प्रसाद यादव! पांच जुलाई को होगी ताजपोशी, तैयारियां शुरू

  • Awaaz Desk
  • June 24, 2025
Bihar: Lalu Prasad Yadav becomes RJD national president for the 13th time! Coronation will take place on July 5, preparations begin

पटना। आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह उनका लगातार 13वां कार्यकाल होगा। वो इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। आरजेडी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार 2 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। इस पद के लिए सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने ही नामांकन दाखिल किया था। किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया और लालू यादव ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया। रामचंद्र पूर्वी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा जाएगा। इससे पहले भी वो लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और अब फिर से उनकी अगुवाई में पार्टी आगे बढ़ेगी। आरजेडी में लालू प्रसाद की पकड़ और उनका राजनीतिक अनुभव पार्टी के लिए अहम माना जाता है। उनके एक बार फिर अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और आने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो सकती हैं।


संबंधित आलेख: