बिहारः शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला! थानाध्यक्ष समेत पांच जवान घायल, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

गोपालगंज। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां गोपालगंज जिले में शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव की है, जहां पुलिस की छापेमारी के दौरान ग्रामीणों और शराब माफियाओं ने मिलकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में फुलवरिया थाने के थानाध्यक्ष जयहिंद यादव समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। फुलवरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात शराब तस्कर अजय यादव गांव में मौजूद है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जयहिंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मदरवानी गांव में छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्करों और ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद यूपी के गाजियाबाद निवासी एक युवक अनिल राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि वह अजय यादव के घर में घोड़े की देखभाल के लिए आया था। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत गंभीर बीमारी के कारण हुई है। पुलिस टीम पर हमले और युवक की मौत के बाद मदरवानी गांव में तनाव का माहौल है। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।