बिहारः विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव की तैयारी! चुनाव आयोग ने शुरू की विशेष जांच

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव को लेकर खासी तैयारियां चल रही हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा की है। आयोग का यह कदम राज्य की मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने, अपात्र नामों को हटाने और सभी पात्र नागरिकों का नाम शामिल करने की दिशा में उठाया गया है। बिहार में इस तरह का अंतिम गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था। चुनाव आयोग के अनुसार, तीव्र शहरीकरण, लगातार हो रहे पलायन, नए युवा मतदाताओं की संख्या में वृद्धि, मृत्यु की सूचना न मिल पाना और विदेशी घुसपैठियों के नामों का सूची में आना जैसे कई कारणों से यह विशेष पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है। आयोग का लक्ष्य एक साफ, सटीक और भरोसेमंद मतदाता सूची तैयार करना है। खबरों के मुताबिक इस विशेष अभियान के तहत बूथ.स्तरीय अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की कार्रवाई पूर्णतः पारदर्शी होगी। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष पुनरीक्षण संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 16 के तहत मतदाता पात्रता और अपात्रता से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा। आयोग ने भरोसा दिलाया कि केवल योग्य नागरिकों को ही मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा और अपात्र नामों को हटाया जाएगा।